India vs Bangladesh, 1st Test: Virat Kohli set to Create Big Records in Indore Test Match | वनइंडिया

2019-11-13 28

India return to Test action after sealing the T20 series 2-1 on Sunday and now they look to cement their position at the top of the inaugural Test Championship where they have won all five of their Test matches played so far. After being rested for the T20 series, Virat Kohli returns to lead the side and also he is set to achieve new milestone in Test Cricket.

टी20 सीरिज में बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया की निगाहें अब टेस्ट सीरीज जीत पर है. इंदौर में दो मैचों की टेस्ट सीरिज का पहला मैच खेला जाएगा. इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डन में डे नाईट टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस सीरिज के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है. कप्तान विराट कोहली भी ब्रेक के बाद टीम से जुड़ गए हैं. इंदौर में होने वाले इस टेस्ट मैच में विराट कोहली कई बड़े मुकाम हासिल कर सकते हैं. आइये एक नजर डालते हैं कुछ रिकॉर्ड्स पर जो इस मैच में बन और टूट सकते हैं.

#ViratKohli #INDvsBAN #Indore